Dear Students/Parents,
अगर आपने Indian Armed Forces अथवा Merchant Navy में अपना Career बनाने का सोचा है, तो believe me आपने और आपके परिवार ने एक बहुत अच्छा decision लिया है। अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबन्ध रखते हैं, आप में यूनिफाॅर्म के प्रति एक जोश है, आप life में कुछ excitement चाहते है, आप पढ़ाई में एक average student है पर मेहनती है, आपका परिवार Engineering अथवा Medical इत्यादि की मंहगी-मंहगी पढ़ाई कराने में असर्मथ है, आप Graduation, Post Graduation इत्यादि करने के चक्रजाल में नहीं फसना चाहते, आपको 12th के बाद ही Job की आवश्यकता है, जिनको देश सेवा के साथ-साथ एक अच्छा life style, respectable job औरअच्छा माहोल चाहिए उनके लिए Indian Armed Forces or Merchant Navy एक बहुत अच्छा career option है।
Sandeep Sir’s Doon Defence Academy, Dehradun मे Academic Year 2023-24 के लिए Registration Open है। दून डिफेंस अकादमी मे Admission प्रक्रिया सरल बनाने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जार ही हैं। क्योंकि Admission time पर यहाँ बहुत भीड़ होती है और कई बार एक-एक, दो-दो दिनों में नम्बर आता है। अतः DDA आपका बहुमूल्य समय व असुविधा न हो इसके लिए कुछ guideline बनायी हैं।
आप से अनुरोध है कि आप ध्यान पूर्वक सभी points को पढ़े तथा इस पर अम्ल करें, इससे आपका वक्त भी बचेगा तथा Admission प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
आपको हमारी यही सलाह है कि आपने अगर NDA/CDSE (I) – 2024 का Target किया है, और आप DDA में कोचिंग के लिये आना चाहते है तो आप अपनी Seat तुरन्त Book कर ले। DDA में Limited Seats ही Available होगी। इसलिये हम आपको सलाह दे रहे है कि आप अपनी Seats अभी से Book करवा लें। बहुत सारे Students Already Booking करवा चुकें हैं। अतः आप delay न करें।
महत्वपूर्ण निर्देश एवं तिथियाँ
Target NDA/CDSE (I) – 2024 Batches for Regular Course Details)
DDA में NDA/CDSE (I) – 2024 जिसकी परीक्षा 21 Apr 2024 को होनी है, उसके लिए 11 Sept, 18 Sept & 25 Sept 2023 से DDA में NDA/CDSE Regular Course शुरू हो रहा है। जो बच्चे DDA में 01 year / 06 months की काॅचिंग करना चाहते है, वह Online Registration करा कर 11 Sept, 18 Sept & 25 Sept 2023 से NDA/CDSE REGULAR COURSE join कर लें।
जो बच्चे Acedemic Year 2024 में आना चाहते हैं, उनको सर्वप्रथम Online Registration करा के अपना course select करना पड़ेगा।
Note : आपको 9897030757 / 7895616868 में call करके उपरोक्त में से कोई भी Date जब आप Admission के लिए Doon Defence Academy में आना चाहते हैं, आपको book करानी पड़ेगी। आप उपरोक्त Mobile Numbers पर call करके Admission के लिए Appointment ले सकते हैं। अगर उस दिन के Admission full हो गये हैं, तो आपको दूसरी कोई Date दी जा सकती है, परन्तु DDA की कोशिश रहेगी कि आपको आपकी choice के अनुसार Date मिले, पर उसके लिए आपको Seat Book करने के लिए Online Registration कराना जरूरी है। जिसकी फीस Rs. 1,000/- है। जोकि जब आप Admission के लिए आयेंगे तब नहीं ली जाऐगी।
इसके अलावा हम आपको कुछ और महत्वपूर्ण सूचनाएं देना चाहते है ताकि आपको Admission कराने में सुविधा रहें।
(i) हमारे यहाॅं फीस एक साथ जमा होती है। Installment सुविधा नहीं है। अतः फीस एक ही बार में लेकर आयें। हाॅं अगर आपको हाॅस्टल चाहिए तो उसकी फीस आप महीने के महीने जमा कर सकते है।
(ii) फीस में 18% GST include है। GST आपको अलग से pay नहीं करना है। आपको फीस की Proper रसीद मिलेगी।
(iii) Mode of Payment : – Card / DD / Through ATM Sweeping Machine at DDA / By Account Transfer (अगर आप DD के द्वारा अथवा Account Transfer के द्वारा फीस pay करना चाहते है, तो कृपया इस नम्बर 9897030757 पर call करके पूरी जानकारी लें कि Accounts details / DD किसके नाम बनना है, इत्यादि।)
Note : जनधन card not acceptable at DDA.
(iv) Admission के लिये आवश्यक items
1. Photocopies of all educational certificates 10th & 12th (12th Appearing students can bring photocopy of their 12th examination hall ticket)
2. Domicile (मूल निवास प्रमाण पत्र) – if available
3. Caste certificate (जाति प्रमाण पत्र)- if available
4. 15 Passport size color photos in Tie.
5. One pair of formal dress with Tie (for Interview/Educational trips)
6. Tracksuit/PT dress for Physical training.
7. One good quality sports shoe for Physical training
8. Some ID Proof
9. Normal Medical fitness certificate of any MBBS Doctor (Not older than 06 Months)
10. Full coaching fee as per your course ( we don’t have an installments facility)
11. If Hostel facility required – Items as per instructions given to you like two-bed sheets, one lock, bedding as per the weather.
12. Undertaking from your Parents for COVID – 19, that you are taking admission on your own risk and DDA is not responsible for anything related to COVID -19
NOTE : Please don’t bring any costly items & original certificates (except id proof). DDA will not be responsible for any loss or misplace.
(v) नक्कालों से सावधान : – जैसा की ‘‘दून डिफेंस अकादमी’’ ने अपनी Website (http://www.doondefenceacademy.com) / facebook Page (https://www.facebook.com/doondefence/) / Youtube Channel (https://www.youtube.com/sandeepsirdoondefenceacademy) इत्यादि में भी कई बार अवगत कराया है। Sandeep Sir ने भी इस सम्बन्ध में कई Videos डाले है। “Sandeep Sir’s Doon Defence Academy, Dehradun सहस्त्रधारा रोड़ पर आईटी पार्क से पहले ठीक ग्रीनव्यूह अपार्टमेन्ट के सामने स्थित है। उसकी सही पहचान है, तिरंगे कलर की Building तथा यहाॅं आपको कई जगह Sandeep Sir की फोटो दिख जायेगी। देहरादून में आप जब भी आते है, चाहे Train / Bus / Car इत्यादि से आये तो Google Map में type करें Sandeep Sir’s Doon Defence Academy, Dehradun उसमें आपको अकादमी का Address यह दिखेगा।
Sandeep Sir’s Doon Defence Academy, Dehradun
Opp. Green View Apartment, Near IT Park, Sahastradhara Road, Dehradun
यही सहीं Original Doon Defence Academy, Dehradun है। इसके अलावा भी आप जब देहादून पहॅुचते है, तो हमारे Councellors के सम्पर्क पर निम्न Mobile Numbers : 9897030757 / 7895616868 / 7895626868 पर रहें। अगर आटोवाला या कोई और आपको भरमा कर रहा है, तो आप उपरोक्त Numbers पर Auto वाले से बात करा दें। Councellors, Auto वाले को समझा देगा तथा आपको सही जगह ले जायेगा और यदि आपको Auto वाला Misguide करता है, तो पुलिस में इसकी शिकायत करें। ध्यान रहे Admission के लिये आपको DDA के Head Office, Sahastradhara Road, Dehradun ही आना है। रास्ते में कोई आपको भटकाने की कोशिश करें तब भटकना मत। सहस्त्रधारा रोड़ पर टचवुड स्कूल के सामने DDA के मिलते-जुलते नाम जैसी एक और Academy खुल गयी है, ध्यान रहे की वह हमारी नहीं है। पूरी जानकारी में ही बचाव है।
(vi) आपको सलाह है कि आप DDA का Facebook page like करें एवंम Youtube channel subscribe कर लें। ताकि समय-समय पर News / Latest Information आप तक पहॅुती रहें।