Sandeep Sir- Spokesman to Address Meritorious Board Students | A Beacon of Guiding Light to Students

#DoonDefenceAcademy #SandeepSirDDA #NDA2022 #CDSE आने वाला समय तय करेगा आपके भविष्य की दिशा और दशा : संदीप गुप्ता दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया संबोधित -साप्ताहिक पत्रिका दिव्य हिमगिरि द्वारा आयोजित किया गया टॉपर्स कॉन्क्लेव देहरादून। साप्ताहिक पत्रिका दिव्य हिमगिरि द्वारा आयोजित टॉपर्स कॉन्क्लेव में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले देहरादून के 35 स्कूल के छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि तकनीकी शिक्षा व वन मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्यवक्ता दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता, उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र की निदेशक प्रो. डॉ अनिता रावत, अपर निदेशक तकनीकी शिक्षा कुलसचिव, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ई. आर. पी. गुप्ता व कार्यक्रम की अध्यक्षा उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ. गीता खन्ना द्वारा दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। मुख्यवक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि जो छात्र आज यहां मौजूद हैं, उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वहीं उन्होंने छात्रों से कहा कि सर्वप्रथम वे अपने स्थान पर खड़े हो कर अपने शिक्षकों का, जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचने में उनका मार्गदर्शन किया, माता-पिता, जिन्होंने उन्हें ऐसे संस्कार दिए कि वे आज यहां इस सभागार में हैं, उनका अभिवादन व तालियों से उनका धन्यवाद करें। उन्होंने कहा कि भारतीय नौ सेना से सेवनिर्वित होने के बाद 15 अगस्त 2015 को मैंने दून डिफेंस एकेडमी की नींव रखी और पिछले 17 वर्षों से एकेडमी का संचालन करते हुए मैं बच्चों के मनोभाव को भलीभांति समझता हूं। मौजूदा दौर में बच्चे वर्चुअल दुनिया की ओर ज्यादा रूचि रख रहे हैं, जो उन्हें शारीरिक रूप से कमजोर करने के साथ पुस्तक पढ़ने की आदत से दूर करता जा रहा है। इस परिपेक्ष में उन्होंने अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं कॉमिक्स किराये पर देता था, लेकिन पहले स्वयं उन्हें पढ़ता था। जो ज्ञान मुझे उन किताबों से प्राप्त हुआ, वह मेरे आज तक काम आ रहा है। छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने अभी 12वीं पास की है, असल में उनकी यात्रा अब शुरू होने जा रही है। आने वाला समय आपके भविष्य की रूप रेखा तैयार करेगा। 12वीं के बाद सभी बच्चों ने अलग-अलग फिल्ड में जाने का सोचा होगा, सबके बड़े-बड़े सपने और बड़े-बड़े इरादे होंगे। अब यह वह समय है जो कि तय करेगा कि आप किस मुकाम पर पहुंचना चाहते हैं और किस मुकाम को हासिल करने में सफल होते हैं। आगे आने वाले छः वर्ष तय करेंगे कि आप समाज की किस धारा से जुड़ रहे हो और समाज में कौन सा स्थान हासिल करते हो। सम्मानित होने वाले स्कूल 1-सेंट जोसफ एकेडमी 2-कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी 3-ब्राइटलैंड स्कूल 4-दून इंटरनेशनल स्कूल 5-वयानबर्ग एलन स्कूल 6-समर वैली स्कूल 7-हिम ज्योति स्कूल 8-तुलास इंटरनेशनल स्कूल 9-द पेस्टल वीड स्कूल 10-द टोनेस्ब्रीज स्कूल 11-कसिगा स्कूल 12-केंद्रीय विद्यालय 13-इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल 14-कार्मन रेसिडेंटिअल एंड डे स्कूल 15-द आर्यन स्कूल 16-शिक्षांकुर द ग्लोबल स्कूल 17-सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल 18-कैम्ब्रेन हॉल स्कूल 19-सनराइज एकेडेमी 20-द एशियन स्कूल 21-लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल 22-द हिमालयन पब्लिक स्कूल 23-द मोंटेसरी स्कूल 24-हिल्टॉन्स स्कूल 25-एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, पटेल नगर 26-एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, रेस कोर्स 27-स्कॉलर्स होम स्कूल 28-श्री राम सेंटेनियल स्कूल 29-फलीफोट पब्लिक स्कूल 30-द चिल्ड्रेन्स एकेडमी 31-एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 32-जीआरडी एकेडमी 33-दून वर्ल्ड स्कूल 34-राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय 35-उत्तराखंड स्टेट बोर्ड Disclaimer:- We Have No Other Branch. Beware of Fake Institutions Using Similar Name and Misguiding Students. Important link: Website: https://www.doondefenceacademy.com/ Blog: https://doondefenceacademy.com/blog/ DDA Digital: https://www.ddaonlineclasses.com/ Our Social Media Links: Facebook: https://www.facebook.com/doondefence/ Twitter: https://twitter.com/DoonDefence Instagram https://www.instagram.com/doondefenceacademy Youtube: https://www.youtube.com/sandeepsirdoondefenceacademy Linkedin: http://www.linkedin.com/in/doondefenceacademy Telegram: https://t.me/SandeepSirDoonDefenceAcademy Play Store: https://play.google.com/store/apps/details?id=wizcrew.com.dda&hl=en ☑Admission Assistance: 9897030757, 7895616868 7895626868, 8979558001 ☑WhatsApp Assistance: 7060016868

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *