NDA crash Course starting from 7th March 22 | Best Results | NDA for Boys & Girls | All the best ?

#doondefenceacademy #sandeepsirdda #ndaatdda

https://doondefenceacademy.com/admission-open-2021-2022/

Dear Students/Parents, अगर आपने Indian Armed Forces अथवा Merchant Navy में अपना Career बनाने का सोचा है, तो believe me आपने और आपके परिवार ने एक बहुत अच्छा decision लिया है। अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबन्ध रखते हैं, आप में यूनिफाॅर्म के प्रति एक जोश है, आप life में कुछ excitement चाहते है, आप पढ़ाई में एक average student है पर मेहनती है, आपका परिवार Engineering अथवा Medical इत्यादि की मंहगी-मंहगी पढ़ाई कराने में असर्मथ है, आप Graduation, Post Graduation इत्यादि करने के चक्रजाल में नहीं फसना चाहते, आपको 12th के बाद ही Job की आवश्यकता है, जिनको देश सेवा के साथ-साथ एक अच्छा life style, respectable job औरअच्छा माहोल चाहिए उनके लिए Indian Armed Forces or Merchant Navy एक बहुत अच्छा career option है। Sandeep Sir’s Doon Defence Academy, Dehradun मे Academic Year 2022-23 के लिए Registration Open है। दून डिफेंस अकादमी मे Admission प्रक्रिया सरल बनाने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जार ही हैं। क्योंकि Admission time पर यहाँ बहुत भीड़ होती है और कई बार एक-एक, दो-दो दिनों में नम्बर आता है। अतः DDA आपका बहुमूल्य समय व असुविधा न हो इसके लिए कुछ guideline बनायी हैं। आप से अनुरोध है कि आप ध्यान पूर्वक सभी points को पढ़े तथा इस पर अम्ल करें, इससे आपका वक्त भी बचेगा तथा Admission प्रक्रिया आसान हो जाएगी। जैसा की आपको मालुम है COVID – 19 महामारी का दौर चल रहा है। काफी समय बाद Coaching Institutes खुल रहें है। इसी बात को मध्य नजर रखते है, DDA ने भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको हमारी यही सलाह है कि आपने अगर NDA (I) – 2022 का Target किया है, और आप DDA में कोचिंग के लिये आना चाहते है तो आप अपनी Seat तुरन्त Book कर ले। क्योंकि यह पक्का है कि कोचिंग इन्सटीटयअ खुलने के बाद हम 100% सीटें नही दे पायेगे क्यांेकि सरकार का ओर वैसे भी आपकी सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए Social Distancing के नियमों का पालन करना पडेगा। इसका मतलब अगर एक Class में 50 बच्चे बैठ सकते है, तो वहां 25 से ज्यादा बच्चे नही बैठाये जायेगे। अतः Automatic DDA में Limited Seats ही Available होगी। इसलिये हम आपको सलाह दे रहे है कि आप अपनी Seats अभी से Book करवा लें। बहुत सारे Students Already Booking करवा चुकें हैं। अतः आप delay न करें। सब कुछ ठीक रहा तो DDA, 07 March 2022 से NDA Crash Course बैच प्रारम्भ करने जा रहा है। महत्वपूर्ण निर्देश एवं तिथियाँ 1. Special NDA Batch for Crash Course Details) : DDA में NDA (I) – 2022 जिसकी परीक्षा 10 April 2022 को होनी है, उसके लिए 07 March 2022 से DDA में NDA Crash Course शुरू हो रहा है। जो बच्चे आगे DDA में 01 year / 06 months की काॅचिंग करना चाहते है, उनको DDA का सुझाव है, वह तुरन्त Online Registration करा कर 18 April 2022 से NDA REGULAR COURSE join कर लें। Important Date : NDA Crash Course Batch Starting : 07 March 2022 NDA (I) – 2022 Examination Date : 10 April 2022 ON FIRST COME FIRST SERVE BASIS (परन्तु जिन्होने पहले से Online / Offline Registration करा रखे है उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी) जो बच्चे Acedemic Year 2021 – 2022 में आना चाहते हैं, उनको सर्वप्रथम Online Registration करा के अपना course select करना पड़ेगा। Note : आपको 9897030757 / 7895616868 में call करके उपरोक्त में से कोई भी Date जब आप Admission के लिए Doon Defence Academy में आना चाहते हैं, आपको book करानी पड़ेगी। आप उपरोक्त Mobile Numbers पर call करके Admission के लिए Appointment ले सकते हैं। अगर उस दिन के Admission full हो गये हैं, तो आपको दूसरी कोई Date दी जा सकती है, परन्तु DDA की कोशिश रहेगी कि आपको आपकी choice के अनुसार Date मिले, पर उसके लिए आपको Seat Book करने के लिए Online Registration कराना जरूरी है। जिसकी फीस Rs. 1,000/- है। जोकि जब आप Admission के लिए आयेंगे तब नहीं ली जाऐगी। इसके अलावा हम आपको कुछ और महत्वपूर्ण सूचनाएं देना चाहते है ताकि आपको Admission कराने में सुविधा रहें। (i) हमारे यहाॅं फीस एक साथ जमा होती है। Installment सुविधा नहीं है। अतः फीस एक ही बार में लेकर आयें। हाॅं अगर आपको हाॅस्टल चाहिए तो उसकी फीस आप महीने के महीने जमा कर सकते है। (ii) फीस में 18% GST include है। GST आपको अलग से pay नहीं करना है। आपको फीस की Proper रसीद मिलेगी। (iii) Mode of Payment : – Card / DD / Through ATM Sweeping Machine at DDA / By Account Transfer (अगर आप DD के द्वारा अथवा Account Transfer के द्वारा फीस pay करना चाहते है, तो कृपया इस नम्बर 9897030757 पर call करके पूरी जानकारी लें कि Accounts details / DD किसके नाम बनना है, इत्यादि।) Note : जनधन card not acceptable at DDA.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *