Free SSB- Interview coaching for NDA written test qualified Girls candidates | Listen to Sandeep Sir

 

एनडीए रिटर्न एग्जाम पास करने वाली बालिकाओं के लिए डीडीए का खास ऑफर देहरादून। दून डिफेंस एकेडमी एनडीए रिटर्न एग्जाम पास करने वाली देशभर की उन बालिकाओं के लिए खास ऑफर लेकर आया है। देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी के संस्थापक व निदेशक संदीप गुप्ता सर ने बताया कि एनडीए-1 2022 का रिटर्न एग्जाम पास करने वाली देशभर की बालिकाओं के लिए एसएसबी की प्रिप्रेशन पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। जैसा की पिछले बैच में भी संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी ने देशभर की बालिकाओं के लिए एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी पूरी तरह निःशुल्क करवाई थी, वहीं इस बार भी बालिकाओं को एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी निःशुल्क करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य की बालिका हो, चाहे वह डीडीए की छात्र न भी हो, तो भी उन्हें एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी निःशुल्क करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो बालिका एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी दून डिफेंस एकेडमी से करना चाहती है, तो वे एसएसबी कोर्डिनेटर उमेश कुनियाल सर से 8279640145 इस नंबर पर संपर्क कर सकती हैं या हमारी वेब साइड www.doondefenceacademy.com पर भी जानकारी ले सकते हैं, साथ वे दून डिफेंस एकेडमी में भी आ कर जानकारी ले सकते हैं। डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने बताया कि एसएसबी की प्रिप्रेशन के लिए बेहतरीन सुविधाओं के साथ बेस्ट फेक्लटी भी है। डीडीए में रिटायर्ड डिफेंस के अनुभवी अधिकारी हैं, जैसे कि रिटायर्ड ग्रुप कैप्टैन अलोक चटर्जी, रिटायर्ड ग्रुप कैप्टैन डीके तनवर, रिटायर्ड ग्रुप कैप्टैन संगीता कठैत, इंडियन नेवी से रिटायर्ड कैप्टैन हरीश ध्यानी, कैप्टैन देशवाल हैं। साथ ही भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑप्टिकल ग्राउंड भी डीडीए के पास है। उन्होंने कहा कि अनुभवी फेकल्टी के साथ बेहतरीन ऑप्टिकल ग्राउंड का भरपूर फायदा लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में डीडीए आएं और अपने सपनों को साकार करें। साथ ही उन्होंने इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करने का भी आह्वान किया, ताकि ये संदेश उन सभी बालिकाओं तक पहुंचे जिन्होंने एनडीए-1 2022 का रिटर्न एग्जाम पास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *