वायु सेना अग्निवीर के पहले महिला दल में डीडीए की दीपिका बनी पहली अग्निवीर #indianarmy #agnipath
#indianarmy #agnipath #agniveer #agniveer #agnipath #indianarmy#DoonDefenceAcademy #SandeepSirDDA #NDA2023 #CDSE –
प्रशिक्षण पूरा कर पहुंची डीडीए, छात्रों से साझा किये अनुभव -निदेशक संदीप गुप्ता ने पुरस्कार स्वरुप भेंट किये 10 हजार रुपये नगद देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी की छात्रा दीपिका चौधरी अपना प्रशिक्षण पूरा कर एयर फोर्स में अग्निवीर के पहले महिला दल में नियुक्त हुई हैं और वेस्ट बंगाल में एयर फोर्स के नेटवर्किंग डिपार्टमेंट में ज्वाइन करेंगी। दीपिका प्रशिक्षण पूरा कर आज दून डिफेंस एकेडमी पहुंची और छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने सबसे ज्यादा तवज्जो साप्ताहिक परीक्षा व डीडीए द्वारा आजोजित किये जाने वाले ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मॉक टेस्ट को दिया। साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता के साथ फेकल्टी व स्टडी मैटेरियल को दिया। उन्होंने छात्रों को मोटीवेट करते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता, बस आपको निरन्तर मेहनत जारी रखनी होती है। इस दौरान डीडीए की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए निदेशक संदीप गुप्ता ने फ़ाइनल सलेक्शन होने पर दीपिका चौधरी को ईनाम स्वरुप दस हजार रूपये नगद भेंट किये और बधाई देते हुए दीपिका के उज्जवल भविष्य की कामना की।