दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस व 16 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान कर मनाया
दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस व 16 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान कर मनाया। वहीं इस मौके पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने सादे समारोह में ध्वजारोहण किया और उन्होंने देश की आजादी के लिए हुए शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन आजादी के सेनानियों की बदौलत ही हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस 75वीं वर्षगांठ व एकेडमी के स्वर्णिम 16 वर्ष पुरे होने पर छात्रों ने रक्तदान कर देश भक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर आयोजित रक्दान शिविर में एकेडमी के छात्रों व स्टाफ द्वारा 500 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज इस मौके पर मेरे बैच मैट्स भी मौजूद हैं, जिन्होंने हमेशा मेरे उत्साह को बढ़ाने का काम किया है।