गरीब परिवारों की 10 बेटियों को निःशुल्क कोचिंग देगा डीडीए.
उत्तरांचल महिला एसोसिएशन द्वारा बेटी बचाओ अभियान के तहत 20वां मेरी लाड़ली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्म पत्नी गीता धामी, विशिष्ट अतिथि दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम संबोधित करते हुए दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता कहा कि मुझे बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि भारत सरकार ने बालिकाओं के लिए भी 12वीं के बाद सेना में शामिल होने के लिए एनडीए के रास्ते खोल दिए हैं और हमारी एकेडमी ने भी बालिकाओं के लिए पहला बैच शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में आज बेटियां बेटों से आगे निकल गई हैं। उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा से उन्होंने अनुरोध किया कि उनके माध्यम से गरीब परिवार की 10 बेटियों को वे निःशुल्क कोचिंग देंगे।