Sandeep sir honoured by CM of Uttarakhand Sh Pushkar Singh Dhami ji for outstanding contribution
#sandeepsirdoondefenceacademy #JoinSandeepSirDDA #sandeepsirdda Sandeep Sir’s Doon Defence Academy honoured by Chief Minister of Uttarakhand Sh Pushkar Singh Dhami ji for DDA’s outstanding contribution in Defence Education and guiding youngsters since last 17 years. एनडीए लिखित परीक्षा में दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों का फिर से जलवा देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थित संदीप सर, दून डिफेंस एकेडमी(डीडीए) के निदेशक संदीप गुप्ता ने बताया कि 10 अप्रैल 2022 को आयोजित हुए एनडीए की लिखित परीक्षा के यूपीएससी ने परिणाम घोषित कर दिए है। एनडीए की इस लिखित परीक्षा में एक बार फिर दून डिफेंस एकेडमी(डीडीए) के छात्रों ने एक बार फिर इतिहास रचा है। बड़ी संख्या में दून डिफेंस एकेडमी के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार है, बालिकाओं में कोमल, रंजना, स्वाति सक्सेना व किरण तथा बालकों में मानव सहाय सक्सेना, रवि भाकर, प्रिंस प्रताप सिंह, प्रवीण, सौरभ शर्मा, तरुण प्रताप सिंह, प्रशांत मिश्रा, अनुज, नितेश गिला, हरिओम कुमार ओझा, मनीष कुमार रनवा, विष्णु सिंह शेखावत, राजू मौर्य, राजेश सिंह, शुभम सैनी, मुकेश रजावत, सोनू सिंह, विकास चौधरी, अनुपम, अरविन्द कुमार, जय सिंह, अभिमन्यु, अभिषेक, हरीश सैनी, सचिन, हरेंद्र, सुमित, विश्वास, संजीव, प्रणव कुमार,विनय प्रताप, अजय कुमार व हिमांशु शाह आदि सैकड़ो नाम ऐसे हैं जिन्होंने एनडीए की लिखित परीक्षा पास होने में सफल रहे। एनडीए की लिखित परीक्षा पास करने वाले डीडीए के छात्रों सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एनडीए की लिखित परीक्षा पास करने वाले छात्रों को एकेडमी की संस्थापक सदस्य व निदेशक संदीप गुप्ता ने सम्मानित करने के साथ नगद राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की। डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने बताया उनकी एकेडमी पिछले 17 सालों से सफलता के लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उनका कहना है कि इस सफलता का प्रमुख रूप से श्रेय एकेडमी के फैक्लटी सदस्यों, उनके द्वारा तैयार किया गया स्टडी मैटिरियल और उनके द्वारा बच्चों को दी जा रही सही गाइडेंस को दिया है। संदीप गुप्ता ने बताया है कि चयनित हुए छात्र-छात्राओं के लिए डीडीए में जल्द ही एसएसबी ट्रेनिंग शुरू होगी और कहा है कि डीडीए के जितने भी छात्र-छात्राएं को चयन हुआ है उनको एसएसबी की ट्रेनिंग निःशुल्क होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वे छात्राएं जिन्होंने डीडीए से परीक्षण नहीं लिया है और उन्होंने एनडीए की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, उनको भी डीडीए में एसएसबी की निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि एनडीए की इस वर्ष के दूसरे सत्र की लिखित परीक्षा सितंबर में आयोजित होनी जिसके लिए डीडीए प्रबंधन तैयारी शुरू कर दी है और डीडीए जून माह से और बैच भी शुरू करने जा रहा है। 10 अप्रैल को आयोेजित हुई एनडीए की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने में असफल रहे छात्रों के लिए संदीप गुप्ता के साकारात्मक संदेश देते हुए कहा है कि असफल हुए छात्रों को हताश होने की आवश्यकता नहीं है तथा वे अपनी मेहनत को लगातार जारी रखें क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने असफल हुए छात्रों से यह भी अनुरोध कि वे उन विषयों पर अधिक मेहनत करें जिनके कारण वे इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में असफल रहे। #sandeepsirdda