A Golden advice by Sandeep Sir to all Class 10th & 12th Boards Students |Must listen and follow ??
#sandeepsirdoondefenceacademy #sandeepsirdda #nda2022
All the best for Boards Exam Class 10th & 12th डीडीए में एडमिशन के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया -मई 2022 से शुरू होगा ‘प्रथम पग’ फॉउंडेशन कोर्स -गर्ल्स के लिए की गई अलग विंग की स्थापना देहरादून। दून डिफेंस एकेडमी में नए सत्र 2022-23 के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी में नए सत्र 2022-23 में होने वाले एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई गई है। एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि जो बच्चे अपना कैरियर एनडीए, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, सीडीएससी, ओटीए, एफ कैट, एमएनएस, मर्चेंट नेवी में बनाना चाहते हैं, तो वे एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, वहीं जो बच्चे क्लास 10वीं के बाद 11वीं व 12वीं की स्कूलिंग के साथ-साथ एनडीए या मर्चेंट नेवी की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए दून डिफेंस एकेडमी ‘प्रथम पग’ फॉउंडेशन कोर्स मई 2022 से शुरू करने जा रही है। वहीं प्रथम पग फॉउंडेशन कोर्स के एडमिशन के लिए भी रजिस्ट्रेशन डीडीए में प्रारंभ हो गए हैं। डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि 10 अप्रैल 2022 को होने वाली एनडीए की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए एनडीए व सीडीएससी का क्रेश कोर्स 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है। निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के बच्चों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है, और वे जल्द- से जल्द से दून डिफेंस एकेडमी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं, क्योंकि एकेडमी में सीमित सीट है और एडमिशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी की वेब साइड www.doondefenceacademy.com पर देख सकते है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की अब जबकि एनडीए में गर्ल्स के लिए भी एंट्री शुरू हो चुकी है और साथ ही एयर फोर्स में एयर वीमेन और नेवी सेलर के लिए गर्ल्स की एंट्री भी शुरू करने वाला है। जिसके लिए दून डिफेंस एकेडमी में अलग से गर्ल्स विंग की स्थापना की गई है, जिसमें केवल गर्ल्स को एनडीए, नेवी, एयर फोर्स, मर्चेंट नेवी, एमएनएस की तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा पुरे भारत वर्ष में केवल और केवल दून डिफेंस एकेडमी मुहैया करा रहा है। वहीं दून डिफेंस एकेडमी के बारे में बताते हुए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि पिछले 17 वर्षों में डीडीए के 10,500 से ज्यादा छात्र भारतीय सशस्त्र सेनाओं व मर्चंट नेवी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।