दून डिफेंस एकेडमी में दीवापली के शुभ अवसर पर ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
देहरादून। दून डिफेंस एकेडमी में दीवापली के शुभ अवसर पर ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पर बतौर मुख्यअतिथि मेजर जनरल (अप्र) जय कौशिक, डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, छात्र, स्टाफ व फैकल्टी व अन्य अतिथिगणों ने शहीदों के नाम दीपक जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित दून डिफेंस एकेडमी के हेड ऑफिस में दीपावली के शुभ अवसर पर ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि मेजर जनरल (अप्र) जय कौशिक ने कहा कि दीपावली पर सभी घर रोशन होंगे। लेकिन डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने देश के लिए सर्वोच्च बलदान देने वाले शहीदों के नाम दीपक जला कर बहुत ही अच्छा संदेश दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अनूप परमान द्वारा सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया। आर्यन कश्यप व सम्राट ने देश भक्ति, अरविन्द ने माँ तुझे सलाम, विजेंद्र व मृतुंजय ने रैप की शानदार प्रस्तुति दी।