दून डिफेंस अकादमी में वायुसेना दिवस (एयर फोर्स डे) धूमधाम से मनाया गया
आज दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को दून डिफेंस अकादमी में वायुसेना दिवस(एयर फोर्स डे) धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर दून डिफेंस अकादमी(डीडीए) के निदेशक श्री संदीप गुप्ता जी ने भारतीय वायुसेना के शौर्य, समर्पण, पराक्रम और कठिन परिश्रम को सलाम करते हुए डीडीए प्रांगण में उपस्थित प्रशिक्षुओें को वायुसेना व सेना के अन्य अंगों के विषय में जानकारी दी।
निदेशक महोदय ने प्रशिक्षुओं को भारत के सैन्य बलों के महत्व को समझाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया ताकि वे सैन्य बलों की महत्वता को समझे और राष्ट्र की सेवा करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। वायुसेना दिवस के अवसर पर डीडीए में एक माॅक टेस्ट का भी आयोजन किया गया जिसमें कि लगभग तीन हजार प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।